Hindi love sayari
1- Bose चांद को बहुत गुरूर है, कि उसके पास नूर है। अब मैं उसे कैसे समझाऊं, Swag पास कोहिनूर है। 2- इन आंखों में जो तस्वीर है वो तेरी है, दिल की हर धड़कन बस तेरी है, नहीं चाहिए सारे जहां की खुशियां मुझे, खुदा करे तुझे मिल जाए, वह सारी खुशियां जो मेरी है। 3- ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो, वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो। 4- मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम, तुम से ही तो मैं हूँ, मेरी पहचान हो तुम, मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम, सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम। 5- मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से है, आधी तुझे सताने से है, आधी तुझे मनाने से है। 6- मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से है, आधी तुझे सताने से है, आधी तुझे मनाने से है। 7- तेरी मेरी बने तो बने कैसे.. तुझे निभाना नहीं आटा, मुझे भुलाना नहीं आता....! 8- अगर अपनी किस्मत लिखने का जरा सा भी हक हो मुझे, तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं..! 9- ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी की बाहों में मिलता है। 10- जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,...